Lord Kubera: The God of Wealth and Prosperity

वराह पुराण के अनुसार कुबेर देव (Lord Kubera)को ब्रम्हा जी ने देवताओं का धनरक्षक नियुक्त किया हैं, यह उत्तर दिशा के दिकपाल हैं, ओर धन व विलास के देवता कहे गए हैं, भगवान शंकर की तपोस्थली देवभूमि उत्तराखंड के जागेश्वर महादेव के मुख्य परिसर से पैदल दूरी पर एक छोटी पहाड़ी की चोटी पर कुबेर मंदिर Kuber Mandir हैं, इस मंदिर के संबंध में मान्यता हैं की जो भी व्यक्ति यहां से एक सिक्का अपने साथ ले जाता हैं ओर उसे संभाल कर अपने पूजा स्थल या तिजोरी में रखकर रोज उसकी पूजा करता हैं, उसे अजीवन कभी गरीबी का मुंह नही देखना पड़ता। Lord Kubera

इस मंदिर में कुबेर देव Lord Kubera के अराध्य भगवान शिव का दुर्लभ एक मुखी शिवलिंग भी हैं।

 

For More : check our youtube channel
https://www.youtube.com/@myths_or_facts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *